
उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं जारी है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में कई छात्र-छात्राओं ने इस दौरान परीक्षाएं भी छोड़ी हैं। नामांकन करवाने के बाद भी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं। बता दें कि जिले भर में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं हो रही है और बीते शुक्रवार को जिले में इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र की परीक्षा संपन्न कराई गई। इस परीक्षा के लिए कुल 5546 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे लेकिन इनमें से केवल 5472 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और इस दौरान 74 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे इस बात की जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जनार्दन तिवारी द्वारा दी गई। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है हालांकि इस दौरान कुछ छात्र- छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी मगर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

