
अल्मोड़ा। जिले में दिन- प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है कोरोना के ग्राफ में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं पिछले कुछ दिनों से अल्मोड़ा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है बता दें कि इसी दौरान आज दिनांक 1 अगस्त 2022 को सोमवार के दिन भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे 7 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन पर्चा काउंटर के पास कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच होती हैं और आज दिनांक 1 अगस्त 2022 को सोमवार के दिन भी 7 से अधिक मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 10 वर्षीय बच्चे समेत 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है और बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पताल प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है तथा बिना मास्क के अस्पताल में मरीजों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


