Almora -: घर के आंगन में खेलते वक्त पांव फिसलने से 4 वर्षीय कार्तिक के गर्दन के आरपार हुआ खूंटा, मौत

सल्ट| घर के आंगन में खेलते वक्त पांव फिसलने से 4 वर्षीय एक बच्चा करीब 10 फीट नीचे पड़ी लकड़ी के खूंटे पर जा गिरा| हादसे में लकड़ी का खूंटा बच्चे के गर्दन के आर-पार निकल गया| जिससे उसकी उसी वक्त मौत हो गई| सल्ट के ग्राम भ्याड़ी के कीडू बाखली तोक निवासी संजय कुमार का 4 वर्षीय छोटा बेटा कार्तिक बुधवार शाम अपने घर के आंगन में खेल रहा था इसी दौरान पांव फिसलने से कार्तिक अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरा जहां खाई में एक लकड़ी का नुकीला खोटा कार्तिक के गर्दन के आर पार हो गया| परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को देवालय स्थित अस्पताल पहुंचाया| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| कार्तिक की मौत की बाद घर में कोहराम मचा हुआ है| परिजनों के मुताबिक मृतक कार्तिक के 8 वर्षीय बड़े भाई नैतिक के दिल में भी छेद है जिसका लंबे समय से उपचार चल रहा है| पिता दिल्ली के एक होटल में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं|