अल्मोड़ा:- 3925 अभ्यर्थियों ने छोड़ी वन आरक्षी की परीक्षा….. पढ़ें पूरी खबर

बीते रविवार को उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिले में लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी की लिखित भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुकी हैं और इस दौरान अल्मोड़ा में कुल 7205 अभ्यर्थियों ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा दी। बता दें कि जिले के 53 परीक्षा केंद्रों में कुल 11130 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जबकि परीक्षा देने केवल 7205 अभ्यर्थी ही पहुंच पाए बाकी 3925 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा नहीं दी। वन आरक्षी की परीक्षा बीते रविवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक संपन्न करवाई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे और परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा की नोडल अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट द्वारा बताया गया कि अल्मोड़ा, रानीखेत ,सोमेश्वर और द्वाराहाट में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हालांकि 3925 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ी लेकिन कहीं भी परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली।