Almora:- आग में खाक हुए 25 लुट्टे घास….. आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई आग

अल्मोड़ा जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर फिर एक बार आग लगने की घटना सामने आई है।

बता दे कि अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड के तल्ला भाकुडा में जंगल की आग गौशाला तक पहुंच गई तथा गौशाला और खेतों के पास बने 25 घास के लुटे जलकर खाक हो गए हैं जैसे ही आग आबादी वाले क्षेत्र में पहुंची लोगों में हड़कंप मच गया। घरों के नजदीक आग पहुंचने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सभी ग्रामीण पानी लेने के लिए दौड़ गए। ग्रामीणों ने गौशाला से काफी मुश्किल से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन इस दौरान घास जलकर राख हो गई आग बुझाने के लिए ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने अपने निजी टैंकर से पानी मंगा कर आग बुझाने में सहयोग दिया और काफी मेहनत के बाद समय पर आग पर काबू पा लिया गया।