
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर अक्टूबर माह से लेकर अब तक 2017 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस ने मिशन मर्यादा और इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत इन लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की। अपने अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अक्टूबर माह से लेकर अब तक 23 वाहन सीज कर दिए गए हैं और वहीं दूसरी तरफ 10 लाख 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी पुलिस ने वसूला है। अल्मोड़ा जिले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है। अक्टूबर से लेकर अब तक पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 2017 लोगों पर कार्यवाही कर 10 लाख 2हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत 62 ,पुलिस अधिनियम में 409, एमवी एक्ट में 1546 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है और एसएसपी द्वारा कहा गया है कि यदि किसी ने भी नियम तोड़े तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
