अल्मोड़ा -: छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट मामले में 2 छात्र गिरफ्तार, तीसरा फरार

अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष मामले में हत्या के प्रयास के आरोपी 2 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|


इन दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी पुलिस को अभी तक नहीं मिला है| फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है|
बताते चलें कि एसएसजे परिषद के दो छात्र गुटों के बीच बीते सोमवार को मारपीट हुई| जिसमें 3 छात्रों को गंभीर चोट आई| तीनों को आसपास उपस्थित लोगों ने बेस अस्पताल में भर्ती किया| इसके बाद दूसरे दिन एक गुट ने दूसरे गुट के 3 छात्रों के खिलाफ तहरीर दी|
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक सिराड़ी, आशीष जोशी, राहुल बिष्ट के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की|


कोतवाल राजेश यादव के अनुसार, बुधवार को दो आरोपियों दीपक सिराड़ी और आशीष जोशी कोसी के पास से गिरफ्तार किया गया लेकिन तीसरा आरोपी राहुल बिष्ट पुलिस को नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और कई लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं|