अल्मोड़ा -: 76 हजार हेक्टेयर जंगल को बचाने के लिए 155 क्रू सेंटर स्थापित, जंगलों को आग से न बचा पाने पर चली जाएगी नौकरी

अल्मोड़ा| 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाएगा| जिसको देखते हुए वन विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है| जिले के 76000 हेक्टेयर जंगल को आग से बचाने के लिए 155 क्रु सेंटर बनाए गए हैं और हर केंद्र में चार फायर वॉचर तैनात रहेंगे|


जिले में वन प्रभाग के अधीन 61082 व सिविल सोयम के अधीन 15815 हेक्टेयर जंगल है| अगर इन्होंने जंगलों को नहीं बचाया तो तुरंत इनको हटा दिया जाएगा|
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के पास जंगलों के इतने बढ़े दायरे की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की भारी कमी है| ऐसे में जंगलों की आग की घटनाओं को रोकने के लिए मानदेय पर फायर वॉचरों की नियुक्ति की जा रही है| इस कारण यदि संबंधित क्रू सेंटर के अधीन जंगलों में आग लगी तो वहां तैनात फायर वॉचरों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा| ऐसी स्थिति होने पर उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा|


इस बार जिले में 16 नए क्रू सेंटर बनाए गए हैं| जिसके तहत अल्मोड़ा रेंज में चार, द्वाराहाट रेंज में दो, सोमेश्वर में छह, रानीखेत में 6 क्रू सेंटर स्थापित किए गए हैं|

One thought on “अल्मोड़ा -: 76 हजार हेक्टेयर जंगल को बचाने के लिए 155 क्रू सेंटर स्थापित, जंगलों को आग से न बचा पाने पर चली जाएगी नौकरी

Comments are closed.