
अल्मोड़ा । बच्चों की पत्रिका तथा बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा पच्चीस जुलाई 2025 को गुगल मीट पर आयोजित 1235 वें आनलाइन कार्यक्रम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में वतौर मुख्य अतिथि सहभागिता आशा पाण्डेय को सुन्दर प्रस्तुति पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।
इसी प्रकार बतौर विशिष्ट अतिथि डा. इन्दु गुप्ता फरीदाबाद, श्याम पलट पाण्डेय अहमदाबाद, डा. सतीश चन्द्र भगत दरभंगा विहार, हीरा सिंह कौशल हिमांचल प्रदेश, नरेन्द्र पाल हवालबाग, डा. वेदमित्र शुक्ल नई दिल्ली, डा. बंदना मिश्र भोपाल, रत्ना सुब्बा सिक्कम डा. वर्षा महेश मुंबई ललित तिवारी जालंधर अल्का शर्मा जम्बू, डा. दीक्षा चौबे छत्तीसगढ़ सैयदा आनोबारा असम व रुकसाना बानो मिर्जापुर को सम्मानित किया गया हैं।
