
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में सुने जाने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड अल्मोड़ा विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर प्रसारित करवाया और कार्यक्रम मे सहभागीता की। जिसमें अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सासंद अजय टम्टा ने माट बूथ में बुनकरो के साथ ‘मन की बात’ को सुना। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर ‘मन की बात’ सुनी वही टैक्सी स्टैंड में जिले के प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने टैक्सी चालको के साथ व नगर के लोगों के साथ बैठकर ‘मन की बात’ सुनी। जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जागेश्वर विधानसभा के खंडोली शक्ति केंद्र के सैराट बूथ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही ऑफिसर क्लब अल्मोड़ा में ‘मन की बात’ का कार्यक्रम वृहद स्तर सुना गया। ‘मन की बात’ का कार्यक्रम विधानसभा के सभी केंद्रों में प्रसारित किया गया।
