अल्मोड़ा:- मुख्यालय की सवा लाख आबादी को आज नहीं मिल पाएगा पेयजल…. जानिए कारण

अल्मोड़ा। नगर में मुख्यालय की सवा लाख आबादी को आज दिनांक 28 जून 2022 को मंगलवार के दिन पेयजल नहीं मिल पाएगा जिसका कारण कोसी में ऊर्जा निगम के शट डाउन होने का है। दरअसल आज मंगलवार के दिन पंपिंग नहीं हो पाने के कारण मुख्यालय में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक पेयजल की आपूर्ति ठप रहेगी। अल्मोड़ा के नगर मुख्यालय को पेयजल कोसी से मिलता है मगर आज कोसी स्थित बिजली घर में 3 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने हेतु कोसी मटेला स्थित जल संस्थान के पेयजल पंपों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ठप रहेगी जिसके चलते पंपिंग नहीं हो पाएगी और लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। इस मामले में जल संस्थान के सहायक अभियंता मंजुल मेहता का कहना है कि कोसी में बिजली घर की क्षमता बढ़ानी है जिसके लिए ट्रांसफॉर्म भी बदले जाएंगे इसलिए बिजली का शटडाउन रहेगा।