बागेश्वर| जिले में शराब कारोबारियों पर मनमानी का आरोप लगाया गया है जो 1 बोतल शराब पर 70 रुपए अधिक वसूल रहे हैं| लोगों की शिकायत पर एसडीएम गरुड़ ने शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया| इसमें ओवररेट की पुष्टि हुई| उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी डीएम ने विदेशी शराब कारोबारी पर 80 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं| जिले में विगत कई सालों से लोग ओवररेटेड शराब बिक्री की शिकायत करते रहे आबकारी विभाग छापेमारी के बाद कार्यवाही करने से कतराते रहा| इस बार लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर ओवररेट की शिकायत की| जिसके बाद डीएम विनीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के तहत शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करें| निरीक्षण के बाद पता चला की बोतल पर 70 रुपये ओवररेट पर बिक्री होने की पुष्टि हुई| जिसकी आंख्या उन्होंने जिलाधिकारी को भेजी| जिलाधिकारी ने ओवररेट की पुष्टि होने पर विदेशी मदिरा की दुकान पर आबकारी नीति के अनुसार 80 हजार का अर्थदंड लगाया तथा नोटिस भी जारी किया गया| शराब दुकान के ठेकेदार को दुकान के बाहर शराब की नई रेट लिस्ट चस्पा करने व एमआरपी रेट पर शराब बेचने के निर्देश दिए|
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम