बागेश्वर| जिले में शराब कारोबारियों पर मनमानी का आरोप लगाया गया है जो 1 बोतल शराब पर 70 रुपए अधिक वसूल रहे हैं| लोगों की शिकायत पर एसडीएम गरुड़ ने शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया| इसमें ओवररेट की पुष्टि हुई| उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी डीएम ने विदेशी शराब कारोबारी पर 80 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं| जिले में विगत कई सालों से लोग ओवररेटेड शराब बिक्री की शिकायत करते रहे आबकारी विभाग छापेमारी के बाद कार्यवाही करने से कतराते रहा| इस बार लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर ओवररेट की शिकायत की| जिसके बाद डीएम विनीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के तहत शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करें| निरीक्षण के बाद पता चला की बोतल पर 70 रुपये ओवररेट पर बिक्री होने की पुष्टि हुई| जिसकी आंख्या उन्होंने जिलाधिकारी को भेजी| जिलाधिकारी ने ओवररेट की पुष्टि होने पर विदेशी मदिरा की दुकान पर आबकारी नीति के अनुसार 80 हजार का अर्थदंड लगाया तथा नोटिस भी जारी किया गया| शराब दुकान के ठेकेदार को दुकान के बाहर शराब की नई रेट लिस्ट चस्पा करने व एमआरपी रेट पर शराब बेचने के निर्देश दिए|
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु