बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बनेगी “ऑल वेदर रोड”- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बीते बुधवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार धाम को जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड के बारे में कहा कि अब राज्य में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत किसी भी सड़क के निर्माण में पर्यावरण को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। और सड़क बनाने के तहत हम पेड़ नहीं काटेंगे बल्कि परियोजना के तहत अब पेड़ ट्रांसप्लांट कर काम किया जाएगा। तथा उन्होंने इस परियोजना को उत्तराखंड की लाइफ लाइन बताते हुए कहा कि यह रोड ना सिर्फ चार धाम यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि भारतीय सेना को चीन की सीमा तक अच्छी सड़क भी मिल जाएगी।

और अब चाहे बादल ही क्यों ना फट जाए मगर इस रोड के माध्यम से चार धाम यात्रा सुचारू बनी रहेगी। और मौसम के कारण चार धाम यात्रा नहीं रुकेगी। उन्होंने इस बात का वादा किया है कि इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़कों में एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। तथा पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने के लिए सेना की भी मदद ली जाएगी और स्थानीय युवाओं को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ में गडकरी ने अभी कहा की इस रूट के निर्माण का कार्य इसी वर्ष पूरा हो जाएगा।