आज से 7 दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, जिलाधिकारी ने दिए आदेश, पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार| कांवड़ मेले को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र आज से 7 दिन के लिए बंद रहेंगे| निजी स्कूलों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है| लेकिन सरकारी स्कूलों की कोई तैयारी नहीं है| कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों के क्रम में 20 से 26 जुलाई तक समस्त सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो जाएंगे| ऐसे में सोमवार से स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है| लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है| अब सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी|