
देहरादून| जोशीमठ भू-धंसाव का अध्ययन कर रही सभी 8 तकनीकी संस्थाओं ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण( एनडीएमए) को सौंप दी है|
अभी तक रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है| शासन का कहना है कि विश्लेषण के बाद एनडीएमए शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) को सौंपेगा| तकनीकी संस्थाओं की फाइल रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा|
बताते चलें कि राज्य सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में जोशीमठ भू-धंसाव पर डेली ब्रीफिंग देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा ने कहा कि यह मामले में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) को नोडल एजेंसी बनाया गया है| सीबीआरआई ने सभी संस्थानों की रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद उन्हें एनडीएमए को भेज दिया है| अब एनडीएमए की ओर से इस रिपोर्ट का विश्लेषण किया जाएगा और यह रिपोर्ट यूएसडीएमए को भेजी जाएगी| अभी रिपोर्ट के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता|


