
देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की पहली महिला मुखिया डॉ अलका मित्तल को बनाया गया है| ओएनजीसी से बतौर ट्रेनी कैरियर शुरू करने वाली निदेशक डॉ अलका मित्तल को कंपनी के अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है| अलका मित्तल कंपनी की कमान संभालने वाली पहली महिला मुखिया है| मित्तल सुभाष कुमार की जगह लेगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए|
1 जनवरी 2022 से मित्तल 6 महीने तक या उससे अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेगी| अभी अलका मित्तल ओएनजीसी की निदेशक है और अगस्त में उनका कार्यालय समाप्त हो रहा है|
सोमवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी| ओएनजीसी ने भी ट्वीट कर उनकी नियुक्ति की जानकारी साझा की है|
