
बीते सोमवार की शाम को केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई थी। बता दे कि यह कानून लागू होने के बाद उत्तराखंड में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देहरादून और नैनीताल समेत सभी जिलों में पुलिस की नजर टिकी हुई है। बता दे कि पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है।
सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और मिश्रित आबादी वाले इलाकों के साथ सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखने के लिए कहा गया ह। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन के अनुसार सीएए को लेकर काफी पहले से कसरत चल रही थी और अब इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए को लेकर एतराज जताया और मामलों को जानकर खुर्शीद अहमद का कहना है कि देश में आने वाले जिन लोगों को नागरिकता दी जा रही है उनमें मुसलमानों को छोड़ा है जो सही नहीं है। हरिद्वार, नैनीताल, यूएस नगर और देहरादून में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।
