अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने बनाई इतने वोटो की बढ़त, जानें लाइव अपडेट

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय 80142 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप टम्टा से आगे चल रहे हैं
अजय टम्टा को अब तक 137899 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि प्रदीप टम्टा को 57757। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नारायण राम है जिन्हें 3210 वोट प्राप्त हुए हैं।
वहीं अब तक कुल 5566 वोट नोटा को भी प्राप्त हुए हैं।