लगातार तीसरी बार जीत के बाद पूरी दुनिया से मिल रही है बधाई….. दुनिया ने करी भारतीय लोकतंत्र की सराहना

भारत में लगातार तीसरी बार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है। बता दे कि दुनिया के कई देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। अमेरिका, इटली ,नेपाल, श्रीलंका, मालदीव समेत कई देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए को बधाई दी है और भारतीय लोकतंत्र की सराहना भी की है।

बता दे कि बीते 4 जून को चुनाव परिणाम सामने आए हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनता का बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत मिली है जिसके लिए अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच ने उन्हें बधाई दी है। मंच ने कहा कि यूएसआईएसपीएफ का बोर्ड एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई देता है। इसके अलावा इटली के प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उनका कहना है कि ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और अच्छे कामों के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा और एनडीए की जीत पर बधाई दी गई है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ की तरफ से भी प्रधानमंत्री को बधाई मिली है और अमेरिका ने सात चरणों में 44 दिनों में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े चुनाव को पूरा करने के लिए भारत की सराहना की है तथा तीसरी बार जीत दर्ज करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और दोनों देशों के बीच निरंतर साझेदारी की उम्मीद भी जताई है।