बीते 16 अप्रैल 2022 को शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़की जिससे करीब 10 से भी अधिक लोग घायल हो गए। हरिद्वार के भगवानपुरा के डाड जलालपुर गांव के पास हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया है इनमें महिलाएं भी शामिल हैं तथा इससे भगदड़ मच गई और 10 से भी अधिक लोग घायल हो गए। इस शोभायात्रा में उपस्थित रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी भी घायल हुए हैं। तथा पथराव करने वालों ने दूध की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और दो अन्य वाहनों को भी आग लगा दी। इस मौके पर करीब 800 ग्रामीण मौजूद रहे जिसके बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरी की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। तथा इस हिंसा पर रोष व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु