युद्ध के बाद यूक्रेन से 35 लाख लोगों ने किया पलायन……. कीव के उप शहरों से रूसी सेना को खदेड़ा यूक्रेनी सेना ने

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं तथा युद्ध के बाद अब तक कुल 35 लाख लोगों ने यूक्रेन से पलायन कर लिया है। वहां से पलायन करने के बाद बाहर आए लोगों का कहना है कि यूक्रेन का मारियोपोल 99 प्रतिशत नष्ट हो चुका है तथा वहां पर मानवीय सहायता पहुंचाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि यूक्रेन में 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था जो कि आज बुधवार की सुबह तक था। तथा यूक्रेन सेना ने यह दावा किया है कि उन्होंने बीते मंगलवार को कीव के एक उपनगर से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया है। बता दें कि यूक्रेन के मारकिव के हाईवे पर फिर एक बार यूक्रेनी सैनिकों ने कब्जा कर लिया है। तथा यूक्रेन के उत्तर पश्चिमी उपनगर बुचा, होस्तोमेल समेत कुछ अन्य नगरों पर अभी भी रूसी सेना का कब्जा है और इन शहरों पर युद्ध के पहले दिन से ही बमबारी लगातार जारी है। बता दें कि मारिपोल शहर से आने वाले लोगों का कहना है कि वह शहर 99% तबाह हो गया है। तथा बमबारी तेज हो चुकी है और सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं।