रूसी राष्ट्रपति के परमाणु रोधी बलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देने के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने भारतीयों की स्वदेश वापसी पर फिर की बैठक

बीते रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री और मिलिट्री जनरल को यह निर्देश दिए कि वे अपने परमाणु रोधी बलों को तैयार रखें क्योंकि कभी भी उनकी जरूरत पड़ सकती है। तथा रूसी राष्ट्रपति के इस प्रकार के बयान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत बैठक बुलाई तथा खुद इस बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली और इसमें मौजूदा परिस्थितियों पर मंथन किया गया। तथा प्रधानमंत्री ने इस बैठक के दौरान निर्देश दिए कि भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जाए इसके लिए उन्होंने कहा कि हमें भारतीयों की निकासी में तेजी लाने के लिए पड़ोसी देशों के साथ भी सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। तथा इस मामले में विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय छात्रों को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य की सीमा पार कराने वाले बिंदुओं के माध्यम से सहायता के लिए ऐसे नियंत्रण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जो कि 24 घंटे पूरे हफ्ते काम कर सकते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी का अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। तथा उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है तथा जल्द से जल्द यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों को भारत सुरक्षित वापस लाया जाएगा इसके लिए अभियान तेज कर दिया गया है तथा विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन के पड़ोसी देशों से संपर्क साधे जा रहे हैं।प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्ध श्रंंगाल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अधिकारी शामिल रहे।