Uttarakhand गाइडलाइन जारी होने के बाद अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग….. मरीजों की होगी आरटीपीसीआर जांच

उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बता दे कि देश में दो दिन पहले ही कोविड के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी और गाइडलाइन जारी करने के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा कोरोना की दैनिक निगरानी शुरू कर दी गई है।

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कोरोना के नए स्वरूप को लेकर बीते गुरुवार को बैठक की गई जिसमें सभी जिलों के जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। स्वास्थ्य सचिव का कहना था कि उत्तराखंड राज्य में फिलहाल कोरोना का कोई भी मामला नहीं है हालांकि दून मेडिकल कॉलेज के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और अन्य व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं। दून अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि फ्लू का पता चलते ही तुरंत जांच करवाएं। नए वेरिएंट के लिए टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी और पोर्टल पर मरीजों की संख्या भी अपडेट की जाएगी। बता दें कि दून मेडिकल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। नया वेरिएंट कोरोना के पुराने वेरिएंट से बहुत अलग नहीं है लेकिन कैंसर, शुगर और किडनी के मरीजों को इस वेरिएंट से अधिक सावधान रहने के लिए कहा गया है और गाइडलाइन के साथ ही अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोविड को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की जाए।