
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते सोमवार को काशीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। इस दौरान दिल्ली से वापस आने के बाद सीएम धामी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमन सिविल कोड, पर्यटन, शिक्षा सहित कई विकास कार्यों के लिए खाका खींचा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि राज्य का विकास कंधे से कंधा मिलाकर ही हो सकता है। तथा समाज में बदलाव के लिए सभी का साथ जरूरी होता है और सबके मिलकर काम करने से परिणाम भी बेहतर आएंगे।दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के बाद खेड़ा में 1 प्राथमिक स्कूल के रूपांतरण कार्यक्रम में पहुंचे और उसी दौरान उन्होंने यह सब बातें कहीं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। तथा इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है।उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अन्य राज्यों से भी निवेदन किया कि देश के अन्य राज्य भी इस नियम को लागू करवाए। तथा इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तथा इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 1064 का नंबर भी शुरू किया है। तथा परीक्षा पर चर्चा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है। तथा उन्होंने परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में बैठे डर को निकालने की भी पूरी कोशिश की है।
