लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा से बनाई जाएगी बिजली…. पढ़े पूरी खबर

लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड राज्य में भूतापीय ऊर्जा से बिजली बनाई जाएगी। तेल और प्राकृतिक गैस निगम यानी कि ओएनजीसी उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा से बिजली बनाएगी इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है और इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा मंथन किया जा रहा है। लद्दाख के बाद उत्तराखंड ऐसा राज्य होगा जहां पर इस प्रक्रिया से बिजली बनाई जाएगी और आइसलैंड से भूतापीय ऊर्जा सर्वे को लेकर करार में दो मंत्रालयो ने हरी झंडी दे दी है और एक मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार है। राज्य में भूतापीय ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। वाडिया इंस्टीट्यूट और गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोध में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि पहाड़ की गहराई के तापमान से बिजली बनाई जा सकती है और इस दिशा में सरकार भी आगे बढ़ रही है तथा राज्य में ओएनजीसी भूतापीय ऊर्जा से बिजली बनाने का काम शुरू करेगा इस मामले में अनुमति मिलने के बाद कार्यवाही आगे बढ़ेगी फिलहाल इस प्रस्ताव पर मंथन चल रहा है।