
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमित शाह एक उच्च पदस्थ व्यक्ति हैं और साथ में हमारे सैद्धांतिक विरोधी भी मगर मैं उन्हें थैंक यू कहना चाहता हूं क्योंकि वो और प्रधानमंत्री मेरे उत्तराखंडीयत मिशन के लिए उत्तराखंडी टोपी पहन कर उसकी ब्रांडिंग कर रहे हैं इसलिए मैं उन्हें थैंक यू कहना चाहता हूं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि 5 सालों में कभी भी उन्होंने उत्तराखंडीयत की परवाह नहीं की मगर अब चुनाव के दौरान उन्हें याद आया है तो इसका अर्थ यह हुआ कि अब वह पश्चाताप कर रहे हैं।
साथ में उन्होंने अमित शाह को इसलिए भी धन्यवाद कहा कि अमित शाह ने उत्तराखंड में अपने भाषण के दौरान कई बार हरीश रावत की आलोचना करते हुए उनका नाम लिया। और इसलिए उन्होंने कहा की शाह जी को धन्यवाद बनता है। इसके साथ ही हरीश रावत ने यह भी कहा कि कभी-कभी विरोध की भी सराहना करनी चाहिए इसका साफ अर्थ है कि उनके गृह मंत्री अमित शाह को थैंक यू कहने का कुछ अलग ही अर्थ है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सोशल मीडिया के जरिए कही गई।
