बीते 13 दिसंबर 2021 को सोमवार की शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जली हुई मशालो से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले जारी है ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार की शाम को पार्टी कार्यालय से गीता भवन चौक तक जली हुई मशालो से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जताया। कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जली हुई मशाले लेकर कार्यकर्ता विकास नगर के बाजारों में घूमे।
तथा उनका कहना है कि उनका यह प्रदर्शन भ्रष्टाचार के विरोध में हैं तथा कार्यकर्ता इस बात से विरोध जता रहे हैं, कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश और देश में महंगाई ने आसमान छू लिया है जिसने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार हमेशा अपने गलत नीतियों से जन विरोधी कार्य करती हैं तथा भाजपा सरकार के शासनकाल में नमक से लेकर रसोई गैस तक के दामों में काफी उछाल आया है गरीब व मासूम जनता ने इससे पहले कभी इतनी महंगाई नहीं देखी थी मगर डबल इंजन सरकार के काल में प्याज रुला रहा है और सिलेंडर के दाम आग लगा रहे हैं। आगे उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने डबल इंजन सरकार का वादा सिर्फ दिखावे के लिए ही किया था क्योंकि डबल इंजन सरकार का काम शुरू होने से ही पहले इंजन फेल हो गया।
तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस नारे के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया कि रोजी रोटी दे ना सके वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है। इस नारे के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष संजय किशोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शमि प्रकाश, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष अमित पवार, नौशाद अली हरशूल, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।