अल्मोड़ा| आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा में वैक्सीन का इंतजार खत्म हुआ|
अब जिले को टीकाकरण के लिए वैक्सीन मिल गई है| जिसके बाद बंद टीकाकरण केंद्रों के ताले खुल गए हैं| वैक्सीन उपलब्ध होते ही बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है| टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है| 2 माह बाद जिले को कोविशील्ड की 4 हजार डोज उपलब्ध हुई है|
बृहस्पतिवार को जिले में वैक्सीन पहुंच गई थी| जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली| वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण केंद्रों में लटके ताले भी खुल गई और शुक्रवार को 20 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है| जिसके बाद सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ टीकाकरण केंद्रों में जुटने लगी है| जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, बेस अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हो गया है|