बालासोर में हुई रेल घटना के 51 घंटे के बाद फिर से ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेन की आवाजाही…… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर दी विदाई

उड़ीसा के बालासोर में बीते शुक्रवार की शाम को भीषण ट्रेन हादसे के 51 घंटे बाद फिर से ट्रैक में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। बता दें कि बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक पर आवाजाही फिर से शुरू कर दी है और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर ट्रेन को विदा किया। रेल मंत्री का कहना था कि इस घटना की जड़ तक पहुंचा जाएगा और दोषियों को सजा मिलेगी। बता दें कि उड़ीसा के बालासोर में हुई इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की गई है इस हादसे में सही आंकड़ों के मुताबिक 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और यह देश का तीसरा सबसे बड़ा रेल हादसा बताया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो कुछ भी हुआ प्रशासन के पास जो जानकारी थी उसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।