Uttarakhand-सरकार द्वारा केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई एडवाइजरी…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ समय से मौसम काफी खराब चल रहा है और बीते कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है इसलिए उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं को सावधान रहना होगा और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्री यात्रा शुरू करें। उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि धाम में जाने वाले सभी श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जान ले और अपने साथ पर्याप्त समान व गर्म कपड़े लेकर जाए। सरकार की ओर से यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यदि यात्रा के दौरान किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। राज्य सरकार लगातार यात्रा को सुचारू सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं और उच्च स्तर से यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि केदारनाथ धाम में कल से भारी बर्फबारी हो रही थी और तीर्थयात्रियों से उन्होंने सतर्क रहते हुए मौसम को देखते हुए यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया है।