भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर फिर से जारी की गई एडवाइजरी….. पढ़े पूरी खबर

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ने देश में तहलका मचा रखा है।

नए सब वेरिएंट पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बाबत निर्देश जारी कर दिया। बीते मंगलवार को विभाग प्रमुख अपर सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्य एवं आईजी आईएमएस के निदेशक व अधीक्षक एम्स के निदेशक के अलावा सभी सिविल सर्जनों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अस्पतालों को कोविड प्रबंधन को लेकर मूल्यांकन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना का नया सब वेरिएंट दस्तक दे चुका है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट हो चुका है।