उपलब्धि:- तय समय में सर्वाधिक लोककला ऐपण बनाने से चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अल्मोड़ा की इस बेटी का नाम हुआ दर्ज

अल्मोड़ा। नगर के लिए यह काफी गर्व की बात है कि नगर की एक बेटी हेमलता कबड़वाल का नाम चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। दरअसल अल्मोड़ा नगर की हेमलता कबडवाल वर्तमान में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एमएफए की छात्रा है। तथा उन्होंने तय समय में सबसे अधिक लोक कला ऐपण बनाने से अपना नाम चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है तथा उनकी इस उपलब्धि पर उनके विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी समेत कई शिक्षकों ने खुशी जताई है तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।