![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। ड्युबॉल फे़डरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तीन दिवसीय सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 10 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कराई जा रही है| जिसमें उत्तराखंड राज्य की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी|
ड्युबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में ड्युबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अल्मोड़ा निवासी सौरभ सिंह रावत जोकि एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अच्छे प्लेयर रहे हैं, का चयन बतौर रेफरी के लिए किया है।
इस मौके पर ड्युबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सेक्रेटरी अरविंद पांडे और उत्तराखंड के कार्यक्रम व्यवस्थापक निर्मल तड़ागी, पंकज बोरा, महेंद्र आर्या, बलवंत दानू, कुसुम पांडे आदि ने सौरव सिंह रावत को बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)