रुड़की साइबर कैफे से हजारों का सामान चुराने वाले आरोपित गिरफ्तार…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने साइबर कैफे से हजारों का सामान चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है और पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक विक्रांत पुंडीर का साइबर कैफे का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड पर स्थित है और उन्होंने पुलिस को तहरीर में बताया था कि 22 अगस्त को चोरों ने साइबर कैफे की दुकान का ताला और शटर में लगा शीशा तोड़ दिया तथा यहां से एलईडी स्क्रीन, इनवर्टर ,बैटरी, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर चोरी कर ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चिन्हित किया और बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि साइबर कैफे से सामान चोरी करने वाले आरोपित पॉलिटेक्निक हॉस्टल ग्राउंड तिराहा के पास खड़े हैं और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया है।