महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में आयोजित की गई तीन दिवसीय कार्यशाला

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में दीक्षारम्भ छात्र प्रेरणा / अभिविन्यास कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस 2/8/2025 के प्रारंभ में उद्घाटन सत्र में प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गपाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ0 उमेश चंद्र जोशी द्वारा मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय के सभी प्रधायपकों का सूक्ष्म परिचय दिया गया। प्रथम दिवस में डॉ0 ललित सिंह बिष्ट द्वारा छात्रों को NEP की वृहद जानकारी दी गयी है। पाठ्यक्रम में विषयों का चयन , क्रेडिट सिस्टम , कौशल विकास पाठ्यक्रम के बारें में बताया गया। छात्र एवं शिक्षक संवाद में छात्रों द्वारा किये गये प्रश्नों का कुशलता पूर्वक निराकरण किया गया ।
द्वितीय दिवस 4/8/2025 में अनुशासन, परीक्षा, पुस्तकालय एवं छात्रवृति से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। प्रो0 मृत्युंजय शर्मा द्वारा महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के बारें में बताया। प्रो0 विद्याशंकर शर्मा द्वारा परीक्षा के नियम, परीक्षा फॉर्म एवं बैक, आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा, सत्रीय कार्य के बारें में जानकारी दी गयी। चम्पा टम्टा द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल की जानकारी दी गयी । छात्रवृति हेतु निर्धारित अभिलेखों के बारें में बताया गया, साथ ही महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक निर्गत के नियमों की जानकारी दी गयी।
तृतीय दिवस 6/8/2025 में देवभूमि उद्यमिता योजना , क्रीडा , रोवर रेंजर , एन0 एस0 एस0 एवं रेड क्रॉस से संबंधित जानकारी दी गयी। प्रो0 मृत्युंजय शर्मा ने देव भूमि उद्यमिता योजना से लाभान्वित छात्रों का परिचय देते हुए इस योजना की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला। डॉ ललित सिंह बिष्ट ने महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में संचालित क्रीड़ा प्रतियोगिता की जानकारी दी गयी। डॉ0 दर्शन सिंह मेहता ने रोवर , रेंजर में पंजीकरण एवं उपयोगिता के बारें में बताया। डॉ0 रवि जोशी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय, सात दिवसीय शिविर के साथ – साथ राष्ट्रीय शिविर, आर0 डी0 परेड, राष्ट्रीय पुरस्कार के बारें में जानकारी देते हुए वर्तमान के सामाजिक परिवेश में इसकी उपयोगिता को बताया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गपाल द्वारा छात्रों को नियमित रूप से महाविद्यालय में संचालित कक्षाओं में अध्ययन हेतु निर्देशित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करके कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।