पिथौरागढ़ में हुआ बड़ा हादसा…. एनएचपीसी की टनल के मुहाने पर पहाड़ी दरकने से जमा हुआ मलबा…..अंदर फंसे 19 कार्मिक

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो चुका है। आज रविवार को ऐलागाड़ में पहाड़ी दरकने के कारण एनएचपीसी की टनल के मुहाने पर मलबा और बोल्डर जमा हो गए जिसके चलते 19 कार्मिक अंदर फस गए। पहाड़ी टूटने के चलते धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस की भूमिगत टनल का मुहाना बंद हो गया और भीतर कार्यरत 19 कार्मिक फस गए जिसमें से आठ कार्मिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है एवं 11 कार्मिक अभी भी अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की पूरी कोशिश चल रही है। सभी कार्मिक फिलहाल सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क हो पा रहा है। धारचूला के उपजिला अधिकारी जितेंद्र वर्मा के अनुसार सड़क सुरक्षा संगठन के माध्यम से लगातार मलबे को हटाया जा रहा है तथा सुरंग के अंदर किचन व खाने की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।