गरुड़ – हरज्यू मंदिर अमोली से बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर तक निकली भव्य कलश यात्रा, क्षेत्रवासियों ने किया बढ़चढ़कर प्रतिभाग

गरुड़ – बागेश्वर । प्रसिद्ध हरज्यू देवता मंदिर अमोली से बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर तक शुक्रवार के प्रातः एक भव्य कलश यात्रा निकली । जिसमे जनता ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया । बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर पहुंची कलश यात्रा को देखकर पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे उन्होंने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के साथ जमकर ठुमके लगाये । पारम्परिक वेशभूषा में आयी महिलाओं साथ ही पिछोड़ा ओढ़कर तस्वीरें ली ।


कलश यात्रा पुनः हरज्यू मंदिर मेंपहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच पंडितों द्वारा मूर्तियों का स्नान व प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हवनों के साथ किया गया।‌ इसी के साथ पूरा मंदिर परिसर हरज्यू एवं गोल्ज्यू के नारों से गुन्जायमान हो उठा ।‌तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों के बीच आचार्यो द्वारा नियमित पूजा पाठ और श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन किये जायेंगे। 6अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ अनुष्ठान का समापन किया जाएगा । यात्रा में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जीवन चन्द्र दुबे,पूर्व प्रधानाचार्य डीएस नेगी, रमेश चन्द्र पाण्डेय ,पूर्णानन्द दुबे,सुरेश खोलिया, पूरन दुबे, राजेन्द्र प्रसाद खोलिया,गिरीश दुबे, सुरेश दुबे,गोकुल खोलिया, सुंदर नेगी, आनंद दुबे, रमेश खोलिया, प्रकाश दुबे, अशोक जोशी, जगदीश दुबे, गणेश पाण्डेय, सुशील दुबे सहित अनेकों श्रद्धालु शामिल थे ।