यह बड़ी गर्व की बात है कि 3 दिन पहले ही भारत ने वैक्सीनेशन का शतक पूरा कर लिया है व कई बड़े देशों को वैक्सीनेशन में पछाड़ दिया है इस तथ्य के बारे में सीरम इंस्टीट्यूट के एमडी साइरस पूनावाला का कहना है कि यदि स्वास्थ्य मंत्रालय का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं किया होता तो सभी बड़े देशों को पछाड़कर वैक्सीनेशन के शतक को पूरा करना संभव नहीं हो पाता।
उनका कहना है कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुणे में उनकी मुलाकात हुई थी तब उन्होंने पीएम मोदी को आश्वस्त किया था कि टीके के मामले में वह भारत को आत्मनिर्भर बना देंगे आज वह इस बात की खुशी जता रहे हैं कि उन्होंने अपना आश्वासन पूर्ण कर लिया है बीते शनिवार को ही पीएम मोदी ने कोविड-19 विरोधी टीका बनाने वाली सात कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की और खुशी जताई कि 2 दिन पहले ही भारत ने वैक्सीनेशन का शतक पूरा कर लिया है जो भारत के लिए बड़ी गर्व की बात है क्योंकि भारत ने कोविड-19 विरोधी दुनिया का सबसे सस्ता टीका विकसित किया है।