Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में “स्वच्छ पर्यावरण देना हमारी जिम्मेदारी” पर दिया गया व्याख्यान

अल्मोड़ा। स्वच्छ पर्यावरण की चर्चा आज सभी जगह होती है लेकिन पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बहुत कम लोग करते हैं। हमें बहुत जल्दी समझ लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए हम सभी को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना होगा। यह विचार यहां सोबन सिंह जीना परिसर के इतिहास विभाग में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वसुधा पांडे ने “Gandhi and environment with reference to Central Himalayas” विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ना केवल हिमालय को बचाना होगा बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग भी करना होगा। उन्होंने अपने व्याख्यान में पर्यावरण की दृष्टि से गांधीजी के स्वदेशी विचार को श्रोताओं के समक्ष रखा मुख्य अतिथि अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट ने व्याख्यान को सभी के लिए उपयोगी बताया। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल जोशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने किया।
इस अवसर पर इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर बीडीएस नेगी, डॉ तेजपाल, डॉक्टर बच्चन लाल, डॉक्टर गोकुल देउपा, प्रेमा खाती, डॉक्टर लक्ष्मी, रवि कुमार, जीवन भट्ट, चंदन जीना ,पूजा बिष्ट, माला ,नरेंद्र कुमार, तथा विद्यार्थी शोधार्थी एवं परिसर के प्राध्यापक उपस्थित रहे।