पिथौरागढ़:- मातृशक्ति को सम्मानित करने के लिए क्षेत्र के कालका माता मंदिर में भंडारे के दौरान कन्याओ वितरित की गई पुस्तकें

सेवा भी सम्मान भी के माध्यम से आज माता श्री राजेश्वरी जयंती के पर्व पर “मातृ सेवा सप्ताह” के अन्तर्गत जिला पिथौरागढ़ के विधानसभा धारचूला के सुप्रसिद्ध कालिका माता मंदिर में जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर के द्वारा पूजा अर्चना व विशाल भंडारे का आयोजन कर कन्याओं को एवं अन्य भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया, साथ ही विद्यालय के बच्चों को पुस्तक वितरण कर मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया। तथा इस आयोजन के बाद पंडित जी व पुजारी जी का भी धन्यवाद किया गया।