Almora -: ‘नेशनल डीवार्मिंग डे’ पर 1 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

अल्मोड़ा| नेशनल डीवार्मिंग डे एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली| जिसमें आगामी 18 अप्रैल को नेशनल डीवार्मिंग डे की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई| बैठक में सीएमओ डॉ आर सी पंत ने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में 1 से 19 वर्ष के कुल 1 लाख 50 हजार बच्चों को स्कूलों, आगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत व नामांकित एवं विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चे हैं, उन्हें एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जानी है| इसके लिए जिले को कुल 1 लाख 50 हजार टेबलेट प्राप्त हुई है| आगामी 18 अप्रैल को विद्यालयों में खिलाई जाएगी जो उस दिन किसी कारण से छूट जाएंगे उन्हें 19 अप्रैल को खिलाई जाएगी बोर्ड परीक्षार्थियों को 20 व 21 अप्रैल को खिलाई जाएगी| इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों को दवा पहुंचा दी गई है|