विधानसभा चुनाव में 23 सीटों पर हार का सामना करने के बाद भाजपा ने प्रत्येक जिले की समस्या के लिए 13 अधिकारियों की टीम का गठन किया। जिसमें से 9 जिलों के समीक्षक प्रांतीय मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं और एक-दो दिन में बाकी के भी सौंप देंगे। तथा जहां भी भीतरघातीयों को लेकर भाजपा में शिकायतें दर्ज हो रही थी वहां पर भीतर घातीयों को चिन्हित कर लिया गया है। तथा अगले सप्ताह तक पार्टी द्वारा भीतरघातियों के खिलाफ कार्यवाही कर निर्णय लिया जाएगा। इस बार उत्तराखंड में भाजपा सरकार मिथक तोड़ने में कामयाब रहीं मगर फिर भी पिछले बार की अपेक्षा इस बार भाजपा को 10 सीटें कम मिली जिसके बाद अब भाजपा भितरघात करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं। पार्टी में लक्सर सीट से भीतरघात करने की पहली शिकायत दर्ज हुई थी और यहां तक की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट से चुनाव हारने के पीछे भी भीतरघात को ही कारण माना जा रहा है। इसलिए पार्टी द्वारा प्रत्येक जिले में समीक्षा के लिए 13 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी जिनमें से 9 जिलों के समीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रांतीय मुख्यालय में जमा कर दी हैं। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अभी 23 सीटों पर हार के कारणों की पड़ताल चल रही है और जैसे ही सभी जिलों की समीक्षा रिपोर्ट मिलती है उसके बाद इस मामले में विचार विमर्श किया जाएगा। और पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम