Almora- नगर में आयोजित हुई उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा…..

अल्मोड़ा। नगर में बीते 3 अप्रैल 2022 को रविवार के दिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा संपन्न करवाई गई जिसमें परीक्षा हेतु जिले में 24 केंद्र बनाए गए। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई पहली पाली 10:00 से 12:00 और दूसरी पाली 2:00 से 4:00 तक। इस दौरान नोडल अधिकारी एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने जानकारी दी कि इस परीक्षा हेतु 7093 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से केवल 3440 ने ही परीक्षा दी और 3653 लोगों ने यह परीक्षा छोड़ दी।वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर में भी यह परीक्षा आयोजित की गई जिसमें इस परीक्षा हेतु 8 केंद्र बनाए गए और बागेश्वर में भी 1022 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। और पहली पाली में 1129 तथा दूसरी पाली में 1114 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।