आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य में आई गिरवाट
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कमलेश सिंह और पंकज बोरा के स्वास्थ्य में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद भी कई आंदोलनकारी डटे हुए हैं। जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक लवि कफलिया ने कहा कि डीडीहाट जिले का गठन होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।डीडीहाट जिले की मांग के लिए 22 दिनों से हो रहे आमरण अनशन कर रहे लोगों को समर्थन देने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष और डीडीहाट के पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी रामलीला मैदान में पहुंचे। उन्होंने डीडीहाट जिले के लिए भी उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर लड़ने का आह्वान किया।रामलीला मैदान में शुक्रवार को आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंचे काशी सिंह ऐरी ने कहा कि डीडीहाट जिला हमारा हक है। हम इसे किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 अगस्त 2011 को डीडीहाट सहित चार जिले बनाए थे लेकिन उन जिलों के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया।