अल्मोड़ा – बढ़ती महंगाई नियंत्रित करने के लिए अल्मोड़ा प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है जिला अधिकारी वंदना सिंह ने स्थानीय बाजार में सब्जियों और फलों की दरें वर्तमान मंडी की दरों के अनुरूप कर दी है सभी स्थानीय दुकानदारों को कहा गया है कि जो कीमत निर्धारित की गई है उसी कीमत पर फल और सब्जियों को बेचा जाए अगर कोई विक्रेता इस निर्देश का पालन नहीं करेगा तो काला बाजारी रोकथाम अधिनियम 1980 के द्वारा दंड दिया जाएगा
जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए दाम
आलू – 22 से 25
प्याज – 45 से 50
टमाटर – 70 से 80
फूलगोभी – 75 से 80
पत्ता गोभी – 30 से 35
सिमला मिरची – 80 से 90
लौकी – 20 से 30
बैगन – 35 से 40 कद्दू – 25 से 30 लहसुन – 90 से 100 अदरक – 70 से 80 भिंडी – 35 से 40 करेला – 40 से 50 केला – 40 से 50 संतरा – 45 से 50 सेब – 80 से 100 अनार – 140 से 150 अमरूद – 35 से 40