बैंकों समेत विभिन्न क्षेत्रों की हड़ताल के दिन भी खुला रहेगा यह बैंक सभी कार्य होंगे नियमित रूप से, पढ़ें पूरी खबर

आज दिनांक 28 मार्च 2022 से देशव्यापी हड़ताल शुरू होने जा रही है जिसमें बिजली समेत बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस हड़ताल के दौरान देश में विभिन्न बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होगा। मगर जानकारी के मुताबिक हड़ताल वाले दिन में भारतीय स्टेट बैंक के यानी कि एसबीआई का काम सुचारू रूप से जारी रहेगा। एसबीआई बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे।और ऐसे में बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी और उनमें रोज की तरह ही काम का चलता रहेगा। हालांकि पीएनबी समेत अन्य बड़े बैंकों के कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल रहने के कारण उन बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा।