उत्तराखंड। राज्य में आगामी 6 मई 2022 से केदार पुरी के कपाट खुलने जा रहे हैं ऐसे में ना सिर्फ यात्रियों बल्कि प्रशासन के समक्ष भी भारी चुनौती है। क्योंकि अभी भी केदार पुरी में 6 फीट ऊंची बर्फ जमी हुई हैं हालांकि पैदल मार्ग से बर्फ हटा ली गई है। मगर फिर भी वहां पर बर्फबारी का सिलसिला जारी होने से यात्रियों को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। केदार पुरी में बर्फ जमने के कारण यात्रा व्यवस्थाओं में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। केदार पुरी रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 11657 फीट की ऊंचाई पर स्थित है तथा वर्तमान में पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है। बता दे कि अभी भी वहां पर बिजली, पानी और संचार जैसी सुविधाएं ठप पड़ी हैं जिसे कपाट खुलने से पूर्व ही शुरू करना होगा मगर यह काम काफी मुश्किल है और प्रशासन को इस संबंध में कड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।तथा इस बार यात्रियों को लगभग 4 किलोमीटर का सफर बर्फ के ऊपर ही चल कर तय करना होगा। हालांकि जिलाधिकारी मनोज गोयल ने कहा है कि यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कार्यरत है और यात्रा शुरू होने से पूर्व ही वहां पर सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी।तथा इस दौरान यात्रा में प्रशासन द्वारा परिवहन निगम की बसों को भी उतारा जाएगा और यात्रा शुरू होने में कम समय को लेकर सभी विभाग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम