बागेश्वर के काफ्लिगैर में छानी गांव की एक 24 वर्षीय विवाहिता सीता पत्नी हिमांशु अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। दरअसल बीते शनिवार की रात को सीता ने आत्महत्या कर ली और उसकी ढाई साल की बच्ची की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सारे पड़ोसी वहां पर आ गए। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि देखने में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बता दें कि जिस वक्त सीता ने आत्महत्या की उस वक्त सीता अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ घर में अकेली थी और उसका पति हिमांशु बाहर प्राइवेट जॉब करता है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा अब पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है। इस बात की सूचना मृतका के
पति को दे दी गई है। हालांकि अभी तक मृतिका के आत्महत्या करने का असली कारण पुलिस के सामने नहीं आया है इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।