You Tube पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को डालने की सलाह पर भड़के अनुपम खेर, बोली यह बात…….

नई दिल्ली| विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी रफ्तार से उन्नति कर रही है| 13 दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है| फिल्म ने कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है| वही फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी रही है| रिलीज होने के बाद भी कोई इसे सच मान रहा है और कोई से राजनीति से जोड़ रहा है| इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे टैक्स फ्री करने को लेकर कुछ बयान दिया जिसके बाद फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम खेर भड़क गए| मामला यह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने के सवाल पर जवाब दिया कहा कि ‘वह कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल को टैक्स फ्री कर दो ठीक है| इसे यूट्यूब पर डाल दो लोग मुफ्त में देख लेंगे|’ इसके साथ ही सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी के सारे विधायक मेज थपथपाते हुए हंसने लगे| सीएम का इस तरह का बर्ताव अनुपम खेर को नागवार गुजरा उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिनेमाघरों में जाकर ही फिल्म देखें| अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा कि ‘अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुख को जाना है उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है उनके साथ सहानुभूति दिखाई है| लेकिन जो लोग इस tragedy का मजाक उड़ा रहे हैं कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं|’
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो चुकी है| फिल्म को लेकर पब्लिक में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है| जिसका नतीजा यह है कि 13 दिनों में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है|