रुड़की -: रुड़की के कलियर में प्यार का खौफनाक अंत देखने को मिला है| जहां प्रेमी ने होटल में ले जाकर प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में डालकर जब ठिकाने लगाने के लिए गया तो तब इस बात का खुलासा हुआ| होटल में ठहरे युवक के साथ आई युवती की हत्या उसी युवक ने कर दी जिसके साथ वह आई थी| हत्या करने के बाद शव को गंगा नहर में ठिकाने लगाने के लिए आरोपित शव को सूटकेस में डालकर होटल से फरार होने की फिराक में था लेकिन होटल के स्टाफ की सावधानी के चलते वह पकड़ा गया| जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की गई| दोनों दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा| वहीं युवती के पिता ने बताया कि युवक उसे घर से ले गया था जबकि उसके घर में शादी समारोह था| बीती रात करीब 5:00 बजे एक युवक और युवती कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे जहां दोनों ने एक कमरा बुक कराया करीब 3 घंटे बाद युवक होटल की पहली मंजिल पर बने कमरे में सूटकेस लेकर जाने लगा उससे सूटकेस ठीक से उठ नहीं पा रहा था| इस पर होटल के स्टाफ को शक हुआ स्टाफ ने होटल मैनेजर को इसकी जानकारी दी| मैनेजर ने युवक को रोक लिया और सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव था| आशंका जताई जा रही है कि आरोपित गंगा नहर में शव को फेंकने के लिए जा रहा था| होटल मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलबेस निवासी ज्वालापुर बताया उसने बताया कि युवती रमसा मंगलौर की रहने वाली है और बीकॉम की छात्र है| इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता रहा है| जानकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि आरोपित को होटल में जब पकड़ा गया उस वक्त वह कह रहा था कि युवती ने खुद ही जहर खाया है| कलियर पुलिस ने होटल में जमा कराई गई युवती की आईडी खंगाली तो यह पता चला कि युवती की आईडी फर्जी जमा कराई गई थी| होटल में जो आईडी जमा कराई गई थी उसके मुताबिक वह आईडी काजल निवासी ज्वालापुर के नाम से थी| जबकि जांच में पता चला कि हो युवती मंगलौर की रहने वाली है| पुलिस को होटल के बाहर युवक की स्कूटी मिली है जिस पर दोनों होटल पहुंचे थे| स्कूटी की तलाशी लेने पर पुलिस को स्कूटी के अंदर कुछ नए कपड़े और एक चाकू भी बरामद हुआ है|
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु